शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को बिजली निगम कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में अधिशासी अभियंता, प्रोन्नत अभियंता, अवर अभियंता, तकनीकी कर्मचारी और हाइड्रोलिक एम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के राहुल डांगी ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। संगठन इसके खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगा। अभियंता संघ के गौरव शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने किसी सदस्य पर कार्रवाई की या निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने...