मेरठ, दिसम्बर 7 -- बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया एक जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। 22 जनवरी को लखनऊ में बिजली कर्मियों की विशाल रैली होगी। आठ जनवरी से ड्यूटी उपरांत बिजली आपूर्ति के अलावा कोई बिजली कर्मी अन्य कार्य नहीं करेंगे। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया आंदोलन के दौरान बिजली कर्मी उपभोक्ताओं की समस्याएं प्राथमिकता पर अटेंड करेंगे। सरकार की बिजली बिल राहत योजना में पूर्ण सहयोग करेंगे। आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर एक जनवरी को बिजली कर्मी कार्यालय समय के उपरांत विरोध प्रदर्शन करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा निजीकरण के विरोध के चलते पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने एक वर्ष में प्रदेशभर में अत्यंत अल्प वेतन भोगी हजारों संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दि...