प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के 250 दिन सोमवार को बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों ने संकल्प लिया कि जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त नहीं किया जाता और समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस नहीं ली जाती, संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में प्रयागराज संघर्ष समिति के इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, वीरेंद्र अहिरवार, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, हेमन्त त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर संगठन के इंजीनियर इंद्रसेन, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...