लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पूर्वांचला और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन की रूपरेखा नए सिरे से तय की जाएगी। इसके लिए सात दिसंबर को लखनऊ में एक बैठक बुलाई गई है। इसमें कार्यक्रमों की घोषणा होगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने भी निजीकरण और विद्युत अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ संघर्ष पर समर्थन दिया है। किसान मजदूर मोर्चा ने पांच दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने आठ दिसंबर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...