लखनऊ, नवम्बर 21 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध की बरसी पूरी होने पर 27 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा। बिजली कर्मियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने सभी प्रदेशों के बिजली कर्मचारियों को यूपी में हो रहे विरोध के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया है। यूपी के सभी जिलों में भी प्रदर्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि संगठन का दृढ़ संकल्प है कि जब तक निजीकरण का फैसला निरस्त नहीं किया जाता और आंदोलन के चलते की गई सभी कार्रवाइयां वापस नहीं होतीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 27 नवंबर को पूर्वांचल मुख्यालय वाराणसी और दक्षिणांचल मुख्यालय आगरा में किसानों और उपभोक्ताओं को साथ लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। संघर्ष समिति न...