मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की गरीब जनता पर निजीकरण ने थापने की अपील की है। साथ ही कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में बिजली कंपनियों का निजीकरण पूरी तरह से विफल हो चुका है। उधर विद्युत संघर्ष समिति का रविवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष लगातार 270 वें दिन रविवार को विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ ही अवकाश के बावजूद व्यापक जनसंपर्क जारी रखा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह पटेल ने कहा कि महाकुंभ के दौरान बिजली कर्मियों ने अथक परिश्रम कर 65 दिनों तक चले महाकुंभ में पल मात्र के लिए भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान नहीं आने दिया। सबसे पहले वर्ष 1999 में उड़ीसा में विद्युत वितरण का निजीकरण सबसे अधिक औद्योगिक और व...