लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कॉरपोरेशन पर निजीकरण के लिए गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि गलत आंकड़ों पर तैयार किए जा रहे मसौदे को पास करवाने के लिए पावर कॉरपोरेशन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। आंकड़े किस हद तक गलत हैं, इसका अंदाजा सरकारी विभागों पर बकाया बिजली बिल और सब्सिडी की राशि को घाटे में जोड़कर दिखाए जाने से लगाया जा सकता है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों की एटीएंडसी हानियां बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई हैं। हानियों को बढ़ाकर दिखाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निजी नलकूपों की बिजली खपत कम करके आंका जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...