लखनऊ, जून 24 -- नियामक आयोग द्वारा निजीकरण प्रस्ताव पर लगाई गई आपत्तियों के बाद अब गलत बैलेंस शीट बनाने के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बैलेंस शीट बनाने वाली सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्नटन और उस पर दस्तखत करने के जिम्मेदार अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक राज्य नियामक आयोग ने निजीकरण के टेंडर मसौदे में जिन वित्तीय कमियों को खास तौर पर चिह्नित किया है, उनमें ग्रांट थॉर्नटन द्वारा तैयार गलत बैलेंसशीट शामिल है। दोनों बिजली कंपनियों को भंगकर बनने वाली पांच निजी कंपनियों के लिए सलाहकार कंपनी ने जो बैलेंसशीट तैयार की है, उसमें बड़े पैमाने पर मानकों का उल्लंघन किया गया है। बैलेंसशीट बनाते समय वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों का तो इस्तेमाल किया ही नहीं गया है और बहुवर्षीय टैरिफ नि...