लखनऊ, अगस्त 5 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर निजीकरण के लिए झूठे आंकड़ों के आधार पर पैरवी का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन निजीकरण के प्रस्तावित मसौदे पर मंजूरी के लिए हर स्तर पर बैठकें करके दबाव बनाने की कोशिश में जुटा है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सोमवार को प्रबंधन की पूरी टीम नियामक आयोग कार्यालय पहुंची थी, जबकि मंगलवार को मुख्य सचिव के यहां बैठक हुई। गलत आंकड़ों के आधार पर घाटा दिखा कर निजीकरण की पैरवी की जा रही है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति मुख्य सचिव से अपील करती है कि पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग और सलाहकार कंपनी के साथ मिलीभगत कर बनाए गए निजीकरण के दस्तावेज को मंजूरी न दे। संघर्ष समिति ने नियामक आयोग के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर निजी...