लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) ने चार और पांच नवंबर को होने वाली डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट के विरोध का ऐलान किया है। संगठन ने कहा है कि यह मीट वितरण निगमों के निजीकरण के एजेंडे पर रखी गई है। कमेटी ने फैसला लिया है कि यूपी समेत अन्य जगहों पर चल रही निजीकरण की प्रक्रिया का भी विरोध किया जाएगा। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि रविवार को इस संदर्भ में हुई मीटिंग में मुंबई में होने वाली बैठक में सभी निजी औद्योगिक समूह हिस्सा लेंगे। डिस्कॉम एसोसिएशन निजीकरण में बिचौलिए की भूमिका निभा रही है। बैठक में तय किया गया है कि मुंबई में आयोजन स्थल पर ही बिजली कर्मचारी वि...