मिर्जापुर, जून 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचाल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने नगर के मुख्य अभियंता कार्यालय पर सोमवार को 187 वें दिन लगातार धरना देकर सभा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री यह स्पष्ट करें कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत निगम के निजीकरण के बाद सरकार निजी घरानों को सब्सिडी देगी या नहीं। उधर संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देने के मामले में पॉवर कॉरपोरेशन के पैनल पर काम कर रहे अधिवक्ताओं से राय लेकर निदेशक वित्त ने फाइल पर क्लिन चिट दी गई है। विरोध सभा की अध्यक्षता इंजीनियर दीपक सिंह एवं संचालन इंजीनियर राम सिंह ने किया। इस दौरान इंजीनियर अंशु कुमार पांडेय, सुमित कुमार यादव, नितिन पटेल, रमेश कुमार ...