प्रयागराज, अप्रैल 24 -- विद्युत कर्मचारी संघ समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले जनपदों के बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की गई। समिति के बीरेंद्र सिंह, संदीप प्रजापति, बीके पांडेय, अमरनाथ राय, रमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...