प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की निजी घरानों से मिलीभगत और बड़े घोटाले की आशंका को देखते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सारे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। संघर्ष समिति के पदाधिकारी इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, मनोज शुक्ला, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर एबी यादव, अभय यादव, शिवब्रत आदि ने कहा कि निजीकरण के मामले में जिस प्रकार अवैध ढंग से ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई, उससे बड़े घोटाले की आशंका है। उत्तर प्रदेश में बिजली की लाखों करोड़ रु...