बुलंदशहर, जुलाई 19 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को निजीकरण करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब 24 जुलाई को निजीकरण के खिलाफ विरोध सभा की जाएगी। इस दौरान कर्मचारी प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर बैठक कर रणनीति बना ली गई है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष आरसी द्विवेदी 24 जुलाई को फेशियल अटेंडेंस, निजीकरण का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा तेरस चौहान के तबादले का मामला चर्चा में बना हुआ है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम बुलंदशहर के कार्यालय के द्वारा जो तबादला किया गया है। वह फर्जी लग रहा है। टीजी-2 तेरस चौहान ने म्यूचुअल ट्रांसफर करने का कोई प्रार्थना पत्र कार्यालय में नहीं दिया। वहीं एक्सईएन विद्युत नगरीय वितरण खंड बुलंदशहर द्वारा ट्रांसफर की संस्तुति ...