लखनऊ, मई 28 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होंगे। इसके अलावा गुरुवार से ही बिजली कर्मचारी पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से पूर्ण असहयोग का आंदोलन भी शुरू करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि निजीकरण के विरोध और यूपी के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में गुरुवार को देश के लगभग 27 लाख बिजली कर्मी भोजन अवकाश के दौरान व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी विरोध सभाओं में निजीकरण का प्रस्ताव खारिज करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गुरुवार से ही बिजली कर्मचारी और अभियंता प्रबंधन के साथ पूर्ण असहयोग करेंगे। इस दौरान वे प्रबंधन के जन विरोधी और कर्मचारी विरोधी आदेशों का पालन नहीं करेंगे। प्रबंधन की किसी बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल ...