देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा में निजीकरण को लेकर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया। संयोजक एमके सिंह ने कहा कि यदि निजीकरण नहीं रुका तो हम सभी कर्मचारी जेल भरने के लिए भी तैयार है। इंजीनियर रामप्रवेश यादव जनपद अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के द्वारा कहा गया कि यदि सरकार द्वारा निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो संगठन के सदस्य 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। विरोधसभा की अध्यक्षता अभियंता संगठन के जनपद शाखा सचिव आशुतोष यादव व संचालन का गुंजन शर्मा ने किया। इस दौरान संयुक्त संघर्ष सम...