अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के 300 दिन पूरे होने पर मंगलवार को बिजली कर्मियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर डबल-नाइन बिजलीघर पर धरना दिया। प्रदर्शन कर निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की। धरने पर एसडीओ शिव किशोर वर्मा ने चेतावनी दी कि निजीकरण का टेंडर निकाला गया तो टेंडर निकलते ही बिजली कर्मी सामूहिक जेल भरो आंदोलन करेंगे। कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। ऐसे में टेंडर की पूरी प्रक्रिया और आरएफपी डॉक्यूमेंट को गोपनीय रखना बहुत गंभीर बात है। इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। देश के इतिहास में पहली बार करोड़ों रुपये की संपत्तियों को गुपचुप ढंग से बेचा जा रहा है। आरएफपी डॉक्यूमेंट को छिपाना भी बहुत ही गंभीर मामला है। पूर्वांचल और दक्षिण...