लखनऊ, अप्रैल 15 -- - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आज से शुरू करेगी जन जागरुकता पखवाड़ा लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बुधवार से विधायकों और सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान शुरू करेगी। प्रदेश भर के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन देकर निजीकरण के खिलाफ उनके प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की जाएगी। इसके अतिरिक्त निजीकरण के विरोध में बुधवार से ही संघर्ष समिति जन जागरण पखवाड़ा शुरू कर रही है। इसमें सभी उपभोक्ताओं को निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि विधायकों और सांसदों की अपने क्षेत्र की जनता के प्रति जिम्मेदारी है। उन्हें समझ आना चाहिए कि निजीकरण से उनके क्षेत्र के लोगों को परेशानी होगी। लिहाजा उनका भी दायित्व बनता है कि वे भी बिजली कर्मचारियों क...