लखनऊ, अप्रैल 9 -- निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विशाल रैली के जरिये अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारी हाईडिल फील्ड हॉस्टल में एकत्र हुए और रैली की शक्ल में सिकन्दरबाग चौराहा, अशोक मार्ग, इन्दिरा भवन, जवाहर भवन, शक्तिभवन होते हुए मीराबाई मार्ग के रास्ते वापस फील्ड हॉस्टल तक पहुंचे। यहां आयोजित विशाल सभा में कर्मचारी नेताओं ने सर्वसम्मति निजीकरण के विरोध में आन्दोलन का निर्णय लिया। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली कर्मचारियों की रैली का वीडियो पोस्ट करते हुए आंदोलन को समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि आरक्षण को छीनने के लिए निजीकरण किया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ...