कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। बिजली के निजीकरण, इलेक्ट्रिसिटी(अमेंडमेंट) बिल, कर्मचारियों के घरों पर मीटर लगाए जाने और न्यूक्लियर एक्ट के विरोध में बिजली कर्मचारियों, ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने बिजलीघर गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उप्र., केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एटक, सीटू, एचएमएस, इंटक, एक्टू एवं किसान संगठनों के साथियों ने प्रतिभाग किया। संघर्ष समिति ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के जरिए केंद्र सरकार देश के संपूर्ण विद्युत वितरण क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है। सरकारी विद्युत वितरण कंपनियों का नेटवर्क इस्तेमाल करने की निजी कंपनियों को छूट दी जाएगी और निजी कंपनियां केवल मुनाफे वाले क्षेत्र में बिजली आप...