प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत बिजलीकर्मी मंगलवार को फिर जुटे। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय में एसडीओ, जेई, लिपिक और महिला कर्मचारियों ने तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चले प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में काम नहीं किया। हालांकि यह भी कहा कि पब्लिक की मदद के लिए विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं रही। प्रदर्शन करने वालों में संघर्ष समिति के इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, संदीप प्रजापति, आलोक यादव, बीके पांडेय, विनय चौरसिया, अखिलेश शर्मा, जवाहर लाल विशकर्मा, एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से जेई अभय यादव , शिवब्रत यादव, एबी यादव, दिव्येश सविता, आदि ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगा...