प्रयागराज, जून 3 -- निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज एवं राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन नए तरीके से अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय परिसर में महिलाकर्मियों के साथ मिलकर बिजलीकर्मियों ने पकौड़े तलकर विरोध जताया। ब्रेड पकौड़ा बनाकर एकजुटता दिखाई। इससे पूर्व सोमवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके विरोध जताया था। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज ने पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यदि कर्मचारी संगठन सरकार की नीति नहीं तय करेंगे तो कथित डिस्कॉम एसोशिएशन भी सरकार की नीति नहीं तय करेंगे। लगातार 188वें दिन बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा। विरोध करने वालों में संघर्ष समिति के पदाधिकारी इंजी. बी...