लखनऊ, मई 19 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का नियमानुसार कार्य आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। 29 को देश भर के बिजली कर्मचारी संगठन निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की कोर कमेटी की बैठक में 29 मई को पूरे देश में सभी जिलों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। कमेटी ने सरकार को चेतावनी दी है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल किसी भी कर्मचारी पर अगर कार्रवाई होती है तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों और पर...