प्रयागराज, जून 13 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के सदस्यों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय में शुक्रवार शाम को निजीकरण के खिलाफ विरोध जताया। सदस्यों ने कहा कि निजीकरण के विरोध में 22 जून को लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन को बुलाने का निर्णय लिया है। महापंचायत में किसानों, आम उपभोक्ताओं और सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, अनुज सिंह, राकेश वर्मा, आलोक यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, मनोज शुक्ला, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी अमित राय, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश आदि ने कहा कि आगरा में जब एक अप्रैल 2010 को बिजली व्य...