लखनऊ, जुलाई 1 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बुधवार को देश भर के 27 लाख बिजली कर्मचारी विरोध सभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश के एक लाख बिजली कर्मचारी आंदोलन में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को 9 जुलाई की हड़ताल और जेल भरो आंदोलन की तैयारियों के संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने केस्को और पनकी में आमसभा की। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि निजीकरण के विरोध में बीते सात महीने से चल रहा आंदोलन अब राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। बुधवार का आंदोलन देशभर के बिजली कर्मचारियों की एकजुटता का संदेश देगा। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर बुधवार को सभी जिलों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन होंगे। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र द...