अमरोहा, जुलाई 3 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले मुखर हुए विभाग के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी बुधवार को कलक्ट्रेट बिजलीघर पर जमा हुए। निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक में प्रदेश के दो विद्युत वितरण निगमों के तहत 42 जिलों में किए जा रहे बिजली के निजीकरण को लेकर विरोध जताया। बैठक में नौ जुलाई को देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया। एसडीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि निगमों में घाटे के भ्रामक आंकड़ों को देकर सरकार ने निजीकरण का निर्णय लिया है। इससे बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश है। निजीकरण होने के बाद महंगी बिजली से उपभोक्...