अमरोहा, जुलाई 10 -- पूर्वाचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को विभाग के सैकड़ों नियमित व संविदा कर्मी, जेई एवं अन्य अधिकारी कलक्ट्रेट बिजलीघर पर जमा हुए। विभागीय दफ्तर पूरी तरह खाली हो गए। कर्मचारियों ने पूरे दिन विरोध-प्रदर्शन कर निजीकरण को रद्द करने की मांग की। निजीकरण का फैसला वापस न लेने पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी। धरने पर मौजूद विभागीय एसडीओ राजकुमार मिश्रा ने निजीकरण को जनविरोधी बताते हुए सभी से एकजुटता का आह्वान किया। कहा कि जल्द ही पूर्वाचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया गया तो बिजलीकर्मी देशव्यापी आंदोलन करेंगे। बिजलीकर्मियों के समर्थन में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी संगठन, उपभोक...