लखनऊ, जून 3 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ बुधवार को प्रदेश के 21 किसान संगठन जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 16 किसान संगठनों ने निजीकरण के खिलाफ चल रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन की घोषणा की है। मंगलवार को पांच और किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की है। शामिल होने वाले अतिरिक्त किसान संगठनों में नोएडा के किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सोरन प्रधान का संगठन किसान एकता संघ के अलावा अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, भारतीय किसान मजदूर यूनियन आदि शामिल हैं। किसान संगठनों की तरफ से शशिकांत और डॉ. संजीव तोमर ने बताया कि निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन होंगे और जिला अधिकारी के माध्यम से मु...