प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में नौ जुलाई को बिजलीकर्मी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, प्रयागराज के पदाधिकारियों में इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पाण्डेय, अभय नाथ राय, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर एबी यादव, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता आदि ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को निजीकरण की नीति के विरोध में देशभर में कर्मचारी और मजदूर राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। इसमें यूपी के एक लाख बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जू...