बुलंदशहर, जुलाई 3 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। हाइडिल कॉलोनी में प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का फैसला वापस न लेने पर 9 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हाइडिल कॉलोनी स्थित एसई कार्यालय पर टैंट लगाकर बिजली कर्मचारी धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने कहा कि चेयरमैन हठधर्मी कर बिजली का निजीकरण करने के लिए अड़े हुए हैं। गलत आंकड़ों पेश कर घाटा बताते हुए निजीकरण किया जा रहा है। जबकि निगम को कोई घाटा नहीं हो रहा है। यदि देनदारी वसूल कर ली जाए तो कोई घाटा नहीं है। संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड सुरेन...