प्रयागराज, मई 4 -- बिजलीकर्मी निजीकरण के विरोध में अनोखा प्रदर्शन करेंगे। सोमवार रात आठ से नौ बजे तक वे अपने घरों की लाइट बंद रखकर सांकेतिक विरोध जताएंगे। यह प्रदर्शन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया जा रहा है। प्रयागराज में भी बिजलीकर्मी निजीकरण के खिलाफ सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे। इसके तहत वे सोमवार रात आठ से नौ बजे तक अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। साथ ही जार्ज टाउन स्थित विभागीय कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन भी शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...