लखनऊ, अप्रैल 6 -- - रैली की तैयारियों के बीच, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से की अपील लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संघर्ष समिति ने कहा कि संगठन निजीकरण की प्रक्रिया के विरोध में 9 अप्रैल को बड़ी रैली राजधानी में करने जा रहा है, जिसमें निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि निजी घरानों से मिली-भगत में टेंडर को अंतिम रूप दिया गया है। यह बेहद गंभीर मामला है। जिस सलाहकार कंपनी को ठेका दिया गया है, वह पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) के कमरे में बैठकर काम कर रही है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्यु...