गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट में भी जिस प्रकार बिजली व्यवस्था की प्रशंसा की गई है उसे देखते हुए बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त की जानी चाहिए। संघर्ष समिति के सदस्य व अधिशासी अभियंता यूसी मिश्रा ने कहा है कि बिजली कर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इतनी उपलब्धियों को देखते हुए वे प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त कराएं। संघर्ष समिति के पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्त, जीवेश नन्दन, राघवेन्द्र साहू, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, अखिलेश गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, विजय बह...