गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर। बिजली कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग की। हालांकि विद्युत नियामक आयोग द्वारा अडानी पावर प्लांट से बिजली खरीद के प्रस्ताव पर रोक लगाने को लेकर बिजली कर्मियों के चेहरे पर हल्की खुशी दिखी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने फिक्स और वेरिएबल चार्जेज में भारी गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताते हुए अदानी पावर से 1500 मेगावाट बिजली खरीद के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...