गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। बिजली के निजीकरण की तैयारी के विरोध में मंगलवार को विद्युत विभाग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बुधवार से प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया गया। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की तैयारी चल रही है।इसका विरोध तेज होने लगा है। संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया कि निजीकरण के विरोध में 21 मई से सभी जनपदों और परियोजनाओं पर दोपहर दो बजे से शाम पांच पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम 28 मई तक होगा। 29 मई से संघर्ष समिति निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का नोटिस देगी। स्काडा ट्रेनिंग सेंटर में बैठक के बाद कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण निजी घरानों की मदद के लिए किया जा रहा है। इसके बाद बिजली महंगी जाएगी।इससे आम लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा। कर्म...