गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में शनिवार को बिजली कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मियों ने कहा है कि पावर सेक्टर में निजी घरानों की मोनोपोली किसी भी प्रकार उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसे हर हाल में रोका ही जाना चाहिए। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली कर्मियों और अभियंताओं के प्रबल विरोध के बावजूद पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने निजीकरण के लिए सभी संवर्गों के हजारों पदों को समाप्त कर लेसा में आज से नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके दुष्परिणामों का सारा उत्तरदायित्व प्रबंधन का होगा। यह एक विफल प्रयोग है जिसे निहित स्वार्थवश प्रबंधन ने लागू कर दिया है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहा...