मऊ, फरवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। बिजली के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध में जिले में जारी विरोध सभा शनिवार को भी जारी रहा। बिजली कर्मियों ने शनिवार की शाम पांच बजे के बाद सहादतपुरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने पतिराम की अध्यक्षता में विरोध जताया। सभी ने एक स्वर से निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग दुहराया। कहा कि निजीकरण किसी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। बिजली कर्मी निजीकरण के एकतरफा निर्णय को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। सभा को म्सूर्यदेव पाण्डेय, रघुनन्दन यादव, पतिराम, सुशील दूबे, सतीश, अरूण, ऋषि, मुलायम, माधुरी, प्रिया, मुकेश, शंकर राम आदि ने सम्बोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...