संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना दिया। सभी ने निजीकरण के लिए दिए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न देने और निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाए जान की मांग की। इं. मनोज कुमार ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि वह पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु दिए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न दें। निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाए। सभी ने यह भी मांग की है कि निजीकरण के मामले में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति को भी नियामक आयोग के सामने अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया जा...