आजमगढ़, जुलाई 8 -- लालगंज। लालगंज स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय के परिसर में मंगलवार को निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सभा की। जूनियर इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय सचिव धीरज पटेल ने कहा कि निजीकरण होने पर आम जनता महंगी बिजली का दंश झेलने को मजबूर होगी। इसका सीधा प्रभाव किसानों, व्यापारियों पर पड़ेगा । प्रतियोगी छात्रों के लिए नौकरी के अवसर समाप्त होंगे । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन अपनी हठ धर्मिता नहीं छोड़ता है तो संगठन की तीखा आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस अवसर पर इंजीनियर अजय यादव, इं. आकाश सिंह, इं. अंबर यादव, इं. आशुतोष यादव, इं. दीपक गुप्ता, जेई संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्षता ई. निखिल शेखर सिंह ने किया। टीबी चैंपियन को दिया गया प्रशिक्षण मिल्कीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में टीबी चैंपियन को प्रशि...