बुलंदशहर, अगस्त 9 -- काकोरी कांड के शहीदों की याद में शुक्रवार को हाइडिल कॉलोनी में सभा की गई। बिजली कर्मचारियों ने कहा कि 9 अगस्त का दिन क्रांतिकारी दिवस के रूप में पुकारा जाए। इसके साथ ही बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध भी किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र सिंह लाहरी, ठाकुर रोशन सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सचिंद्रनाथ सान्याल, महावीर सिंह मन्मथ नाथ गुप्ता आदि 10 क्रांतिकारियों ने लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजों के सरकारी खजाने को लूटा था। ब्रिटिश साम्राज्य को 9 अगस्त 1925 को खुली चुनौती दी थी। इससे घबराये अंग्रेजों ने इनमे से पंडित राम बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह लाहरी को 19 दिसंबर को फांसी दे दी थी। इन शह...