मेरठ, मई 31 -- निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत जनपद मंडल प्रांगण ऊर्जा भवन परिसर में विरोध सभा हुई। इसमें भारी संख्या में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने नारेबाजी की और धरना दिया। कहा कि जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। सीपी सिंह (सेवानिवृत्त), कृष्ण कुमार सारस्वत, निखिल कुमार, निशांत त्यागी, प्रगति राजपूत, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, विवेक सक्सेना, प्रदीप डोगरा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...