गाजीपुर, जनवरी 1 -- गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गुरुवार को लाल दरवाजा पावर हाउस स्थित सर्किल ऑफिस परिसर में विद्युत कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने ऊर्जा निगमों में निजीकरण की प्रक्रिया और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। विद्युत मजदूर पंचायत के पूर्वांचल अध्यक्ष और प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगमों में चल रही निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए। उन्होंने विद्युत कर्मियों और पेंशनरों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की। जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो व...