बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के पक्ष में तथा निजीकरण और स्कूलों के मर्जर के खिलाफ शुक्रवार को 'रोष मार्च निकाला। विकास भवन से कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान अटेवा के जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय और महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के अलावा जिला महिला संरक्षक चित्रलेखा सिंह, संजय पाण्डेय, विनय राय, मलय पांडेय, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, गणेश सिंह, राजीव गुप्त, अजय सिंह, राजेश पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, डॉ सुशील तिवारी, चंद्रशेखर यादव, प्रशांत सि...