मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में शुरु हुए आंदोलन के 400 दिन पूरा होने तथा बिजली कर्मियों को मिल रही रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने के विरोध में गुरुवार को अभियंताओं और कर्मियों ने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बॉधकर कार्य किया। साथ ही भोजनावकाश में कार्यालय अधिक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, मऊ के मुख्य द्वार पर शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन किया। मॉगों के समर्थन में गगन भेदी नारे भी लगाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जनपद संयोजक सूर्यदेव पाण्डेय ने बिजली क्षेत्र के पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम को निजीकरण की कार्रवाई निरस्त होने तथा कर्मचारी, अभियंताओं को मिल रही रियायती बिजली की सुविधा को स्मार्ट मीटर लगाकर समाप्त करने की कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि समस्त उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के...