लखनऊ, नवम्बर 4 -- नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉईज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) ने बिजली कंपनियों के निजीकरण और विद्युत अधिनियम (संशोधन) विधेयक के खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया है। संगठन ने घोषणा की है कि दिल्ली में 30 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल रैली होगी और इसमें विरोध प्रस्ताव पास किया जाएगा। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे और महासचिव पी. रत्नाकर राव ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वय समिति ने किसान और सामान्य उपभोक्ता संगठनों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाकर दोनों मसलों पर देशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है। संयुक्त मोर्चा की पहली बैठक 14 दिसंबर को दिल्ली में होगी। 30 जनवरी की रैली के मद्देनजर 15 नवंबर से 25 जनवरी तक देश के सभी राज्यों में बिजली कर्मचारियों, किसानों और उपभोक्ताओं के...