बागपत, जून 5 -- किसान एकता केंद्र और सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को किसानों और कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग का निजीकरण व स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया। लोगों ने बताया कि स्मार्ट मीटर किसानों के हित में नहीं हैं, इससे बिजली बिलों में अनियमितताएं बढ़ेंगी और गरीब किसान आर्थिक रूप से और अधिक परेशान होंगे। साथ ही सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों को समाप्त कर रही है, जिससे विभाग की कार्यक्षमता पर असर पड़ेगा और किसानों को समय पर पानी नहीं मिल पाएगा। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो राज्यव्यापी आ...