मुरादाबाद, जुलाई 22 -- दस मिनट की बिजली बाधित होने पर मुख्य अभियंता समेत पांच इंजीनियर के निलंबन और निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। मुख्य अभियंता कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे समिति के सदस्यों ने फैसले पर विरोध जताया। प्रदर्शन करते हुए सदस्यों ने कहा, विभागीय कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दस मिनट की आपूर्ति बाधित होने पर मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जेई ललित कुमार को निलंबित कर दिया। फैसले का विरोध करते हुए निगम के विरुद्ध सदस्यों ने लगभग तीन घंटे प्रदर्शन करते हुए ज...