कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर। नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ के पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में 34 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अभी तो अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है के नारे लगाए। कर्मचारियों ने एलान किया कि जल्द ही निजीकरण और ठेकेदारी पर अंकुश न लगा तो सड़कों पर प्रदर्शन करना मजबूरी होगा। एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष मान सिंह की अगुवाई में हुए प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को कर्मचारियों में एकजुटता दिखी। गोविंदरंजन और सुशील कुमार ने कहा कि लोको शेड में कर्मचारियों का शोषण तो हो ही रहा है, अब उनकी नौकरियों के अस्तित्व पर आ पड़ी है। यहां आरआर तिवारी, अजय सागर, आशुतोष झिंगरन, रामकरन मीणा, डीके पटेल, प्रकाश सिंह, योगेंद्र कुमार और राकेश कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...