नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। यात्रियों की सुविधा के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर नया फूड प्लाजा खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। रेलवे की ओर से फूड प्लाजा खोलने के लिए आवेदन भी मांगे गए है जिसके बाद इसका टेंडर दिया जाएगा। यह फूड प्लाजा प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर खोला जाएगा। इसमें रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री स्वादिष्ट भोजन एवं स्नैक्स का आनंद ले सकेंगे। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन बस और मेट्रो के अलावा जल्द ही नमो मेट्रो से भी जुड़ने वाला है। इसके साथ ही यहां गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए स्टेशन पर फूड प्लाजा खोलने की योजना बनाई गई है त...