जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निजामुद्दीनपुर, काको रोड में मेन सेंटर में चैतन्य झांकी प्रस्तुत किया गया। सेन्टर कि बडी दीदी मंजू दीदी एवं राजयोगनी शशि दीदी के नेतृत्व में नवरात्री पर माता के देवी स्वरुप की झाकियां प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के जन सुराज नेता भ्राता डॉ अभिराम सिंह , काको जेल के सुपरिटेंडेंट भ्राता अजीत जी , एवं पर्यवेक्षण गृह के सुपरिटेंडेंट भ्राता शशि भूषण जी की उपस्थिति रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की आध्यात्मिक ज्ञान हमें अति आवश्यक है और हमारा आदि सनातन देवी देवता धर्म पूरे विश्व में सजीव हो रहा है। चैतन्य झांकी में भाग लेने वाली कन्याएं पहले से ज्ञान में चलने बाली होती है। ¸दुर्गा की इस भव्य चैतन्य झांकी में बताया गया कि सतयुग म...